Computer Information


OUR AIM IS BEST COMPUTER EDUCATION PROVIDING TO ALL STUDENT


सभी का मेरे ब्लॉग विवेक कंप्यूटर एजुकेशन पर स्वागत है। कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त करें


कंप्यूटर के बारे में ज्यादा पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

AUTHOR

दोस्तों मैं अमित कुमार आप सभी का मेरे ब्लॉग Vivek Computer Education पर स्वागत करता हूँ।

Program Details

AUTHOR 👉 AMIT KUMAR
Computer के Programs की ज्यादा जानकारी पढ़ने के लिए निचे दिए गए प्रोग्राम पर क्लिक करे और अधिकतम जानकारी प्राप्त करे।


👉COMPUTER PARTS के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें👈

DTP

Thursday, September 29, 2022

Blog क्या होता है ?

BLOG क्या होता


ब्लॉग्गिंग ये होता है, इसमें किसी भी प्रकार का कार्य जैसे जो blogger अपने Blog के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी जैसे Information Techonology (सूचना प्रोद्योगिकी) की जानकारियां आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छी और सरल जानकारी प्रदान करे। अगर आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आप ज़रूर ब्लॉग में रूचि रखते है। तो आप भी एक अच्छे Professional Blogger बन सकते है। हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे। मैं यही कोशिश करूंगा की आपको ब्लॉग्गिंग की सरल और ज्यादा से ज्यादा जानकारी दूँ।



Blogging एक प्रकार की Website ही होती है इसमें कई प्रकार की ब्लॉग वेबसाइट पर ब्लॉग बना सकते है। Blog बनाने से पहले आप किसी भी ब्लॉग वेबसाइट पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको उस वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होता है। Account Create करने के लिए आपको उस Website जिस पर आप Blog बनाना चाहते है। के Website Pages पर Sign Up करना होगा फिर उस में अपनी Deatails भरनी होगी। फिर आपको अपने Blog का कोई Unique Name जैसे हमारे Blog का नाम विवेक कंप्यूटर एजुकेशन आप जिस प्रकार का ब्लॉग बनाएंगे तो उसी से Related आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है। वैसे तो ब्लॉग की काफी सारी वेबसाइट है। और आपको ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन भी खरीदना होगा। जिससे आपको Addsense Approval जल्दी मिल सके।


दोस्तों अब मैं आपको बिल्कुल शुरआत से ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी के बारे में बताऊंगा जिससे आप अच्छा ब्लॉग बना सके और Adsense के द्वारा Earning भी कर सके तो Post को शुरू से लेकर पढ़ते रहे। सबसे पहले आपको Google पर Gmail में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। यदि आपने Gmail में अपना Account पहले से बना रखा है। तो उस Account के माध्यम से Google पर www.blogger.com पर Click करके Blogger.com के Page पर Create a unique and beautiful blog easily पर क्लिक करे। फिर अपनी Gmail ID लिखे फिर Password लिखे और Sign in करे। फिर नीचे दिखाए गए चित्र में अपने Blog का Uniuqe नाम दे। फिर Create Your Blog पर Click करे।

 

 


फिर अपने ब्लॉग के लिए कोई यूनिक नाम टाइप करे फिर Next पर क्लिक करे।

फिर Address में अपनी Gmail ID Type करे। और Next पर क्लिक करे। फिर Display में अपने Blog का नाम जो आप प्रदर्शित (दिखाना चाहते) वह Type करे। फिर Finish पर Click करे। इसके बाद आप Earning पर Click करे। फिर Create Adsense Account पर क्लिक करे और फिर Start Using Adsense पर क्लिक करने पर आपकी Blog Website तैयार हो जाएगी। फिर आप अपने ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट/आर्टिकल लिखे Blog एक Wesite ही है जिसे कभी - भी Update किया जाता है, और अपने लिखे हुए Content को Publish किया जाता है। जब आप अच्छे कंटेंट लिखना शुरू करेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक आएंगे तो फिर आप Blog Adsense के द्वारा कमाई शुरू कर सकेंगे। दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारी Post Blogging की जानकारी अच्छी लगी हो। और आप हमारी इस Post के माध्यम से आप भी एक अच्छे Professional Blogger बन सके और Google Adsense पर अच्छे Content लिख कर Adsense Approval ले सके।

No comments: