Ad Serving is Currenlty limited |
---|
पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे हर समस्या का समाधान जरूर मिलेगा।
नमस्कार दोस्तों में अमित कुमार आज की पोस्ट में google adsense Ad Serving is Currenlty limited (The number of ads you can show has been limited.क्यो आता है?
आज की इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी आपको दी जाएगी पोस्ट को पूरा पढ़े।
दोस्तों आप भी गूगल एडसेंस में जरूर रुचि रखते होंगे और आपने भी ब्लॉगर पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अपनी ब्लॉग वेबसाइट को पब्लिश भी किया होगा और आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल भी शायद नहीं मिला हो क्योंकि गूगल एडसेंस में डोमेन खरीदना पड़ता है। और डोमेन खरीदने के बाद गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। लेकिन आप डोमेन नहीं खरीदना चाहते हैं, और फ्री में ब्लॉगर वेबसाइट द्वारा कमाई करने के बारे में रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं की फ्री में ब्लॉग बनाकर कमाई करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और अपने खुद के अच्छे कंटेंट लिख अपने कबलॉग को पोस्ट करें। अगर आप Continue अच्छे कंटेंट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहेंगे तो आपको जरूर गूगल एडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा। Approval मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा करvकमाई शुरू कर सकते हैं। अब बात करते हैं कि गूगल एडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद भी आपके ब्लॉग पर विज्ञापन क्यों नहीं दिख रहे इसका क्या कारण हो सकता है? पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे। Google Adsense Ad Serving is Currenlty limited आपके ब्लॉग वेबसाइट पर तब आता है जब आपके ब्लॉग पर इनवैलिड ट्रैफिक आना शुरू हो या किसी दूसरे मोबाइल का इस्तमाल करके अर्निंग ज्यादा करने का कार्य किया जाता हो तब इनवैलिड Traffic Ad Serving is Currenlty limited वैसे Ad Serving is Currenlty limited आने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकी ये समस्या 1 महीने तक रहती और बाद में हट जाती है और इस Ad Serving is Currenlty limited की समस्या हटने के बाद आप फिर से अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे जो मैं बताऊंगा, सबसे पहले अगर आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को भी शेयर किया हुआ हो तो वहां से डिलीट कर दे और अपने एडसेंस ऑप्शन में ऑटो Ads को No Ads करें। दोस्तो ये समस्या काफी ब्लॉगर्स के साथ हुई होगी मेरे साथ भी हुई थी लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी बहुत सारी तकलीफ का सामना करने के बाद मेरी प्रॉब्लम सॉल्व हुई और मैंने फिर से Ads लगाना शुरू किए और फिर मेरे ब्लॉग पर Ads दिखना शुरू हुए। तो आपको भी अपनी ऐसी समस्या का समाधान करने के लिए मेहनत करनी होगी और मेरे द्वारा बताए गए रूल को फॉलो करेंगे तो समस्या जल्दी सॉल्व होगी। हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपकी ब्लॉग द्वारा कोई भी समस्या हो जाए तो मैं कामना करता हूं कि आपकी समस्या जल्दी हल हो। |
---|
No comments:
Post a Comment