Computer Information


OUR AIM IS BEST COMPUTER EDUCATION PROVIDING TO ALL STUDENT


सभी का मेरे ब्लॉग विवेक कंप्यूटर एजुकेशन पर स्वागत है। कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त करें


कंप्यूटर के बारे में ज्यादा पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

AUTHOR

दोस्तों मैं अमित कुमार आप सभी का मेरे ब्लॉग Vivek Computer Education पर स्वागत करता हूँ।

Program Details

AUTHOR 👉 AMIT KUMAR
Computer के Programs की ज्यादा जानकारी पढ़ने के लिए निचे दिए गए प्रोग्राम पर क्लिक करे और अधिकतम जानकारी प्राप्त करे।


👉COMPUTER PARTS के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें👈

DTP

SCANNING

नमस्कार दोस्तों मैं अमित कुमार आज आपको Priner के द्वारा Scanning कैसे की जाती है इसके बारे में विशेष जानकारी दूँगा तो Post को पूरा पढ़े और अच्छी जानकारी प्राप्त करें।

आपके पास या ऑफिस में कोई भी मल्टीफ़ंक्शन प्रिंटर या स्कैनर है, और आपको किसी भी पेपर की स्कैनिंग करनी है। तो आप सबसे पहले प्रिंटर को ऑन करें, फिर उस प्रिंटर में कोई भी एक डॉक्यूमेंट रखे फिर डेस्कटॉप पर प्रिंटर के आइकन पर राइट क्लिक करके स्कैन पर क्लिक करें फिर आपको जिस Document (दस्तावेज़) को स्कैन करना है उसे कितने रिज़ॉल्यूशन में स्कैन करना है जैसे 100, 200, 300 आदि। Select करे फ़िर प्रिव्यू पर क्लिक करें। फिर प्रतीक्षा करे। अब आपके प्रिंटर के अंदर रखे हुए Document का Preview दिखाई देगा। इसके बाद आप Scan पर क्लिक करे। फिर Scanning Complete होने के बाद Import में File का नाम लिखे और Import पर क्लिक करके अपनी Scan की हुई फाइल को Mouse से उठा के Desktop पर ले आए।

No comments: