HTML-HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE
HTML - की फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है एचटीएमएल का ज्यादातर प्रयोग इंटरनेट के वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है। HTML बहुत ही आसान भाषा है जिसका वेब
ब्राउज़र पर प्रयोग किया जाता है।
आज मै आपको मेरे Blog में HTML की अलग-अलग भाषा की पूरी जानकारी दूँगा। हमारी Post को पूरा पढ़ते रहें।
HYPER TEXT -का कार्य होता है एक वेब पेज को किसी दूसरे पेज से (लिंक) अतार्थ (जोड़ना) अगर आप कोई एक पेज पर कुछ टाइप करें फिर लिखे हुए Text को दूसरे पेज से (Link)जोड़ने की क्रिया को हाइपर टेक्स्ट कहते हैं।
MARKUP - का अर्थ है डॉक्यूमेंट बनाने के लिए टैग का प्रयोग करना। जब कोई वेब पेज बनता है तो ये दर्शाता है की ये ब्राउज़र पर (डिस्प्ले) कैसा दिखता है।
LANGUAGE (भाषा) – HTML, DHTML, JAVA, JAVA SCRIPT, VB SCRIPT, PHP आदि और भी की LANGUAGE (भाषाएँ) होती हैं और सभी LANGUAGE का अलग कार्य होता है।
एचटीएमएल को सीखना भी बहुत होता है आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में नोटपैड के द्वारा आप एचटीएमएल सिख सकते हैं आपको एचटीएमएल के कोड, टैग - बेसिक, फॉर्मेटिंग, स्टाइल, इमेज, लिंक, टेबल, फॉर्म और इनपुट, स्क्रिप्ट, फ्रेम, मेटा आदि ये सब HTML के टैग है, टैग्स के द्वारा आप बहुत ही अच्छा वेब पेज बना सकता है आज मैं आपको HTML के Basic Tag (Code) की जानकारी दूंगा जिससे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर Notepad के द्वारा वेब पेज बना सकते हैं
<Html><Head><Title>Vivek Computer Education</title> <Body Bgcolor="Lime"><Font Color="Blue" Size="6"> <Marquee Behavior="alternate"> VIVEK COMPUTER EDUCATION</font></marquee> <Hr Color="Red"> <Center><Table border="2" bordercolor="Magenta" bgcolor="yellow"> <th>SOFTWARE<th>HARDWARE<th>NETWORKING<th>INTERNET </center> </th></table> |
---|
No comments:
Post a Comment