WINDOWS |
---|
कंप्यूटर से जुड़े प्रोग्राम की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। कम्प्यूटर पर सबसे पहले Dos (Disk Operating System) पर कार्य किया जाता था। उदाहरण (Disk Operating System) ये (System सॉफ्टवेयर है कम्प्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच में interface का काम करता है। यह एक (एकल
यूजर) Operating System है। यह माइक्रो कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाता था। MS-DOS का पूरा नाम (माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम) है। परन्तु अब Microsoft Windows पर कार्य किया जाता है। Computer में सरलता से काम करने के लिए Windows की शुरुआत की गई। Windows का सबसे पहला Version 1.0 था। इसकी शुरुआत 1985 से 1992 तक हुई। इसके बाद Windows 3.0 1990 से लेकर 1994 तक प्रयोग हुआ। फिर 1995 अगस्त में Windows 95 उपयोग हुआ। यह Operating System एकदम सर्वोत्तम रहा। इसके बाद Windows NT-3.1 और 4.0 1993 से 1996 तक प्रयोग हुआ फिर Windows 98 (1998) June में लॉन्च किया गया। और इसका सबसे अधिक उपयोग हुआ। इसके बाद Windows ME (Millennium Editition) September में और Windows 2000 February में इनका प्रयोग हुआ। फिर Windows XP (October 2001) में लॉन्च किया यह Operating System सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला था। इसे April 2014 में बंद कर दिया गया। और इनके बाद Windows Vista, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 और Windows 11 अब तक का सबसे बेहतरीन Operating Systems में से एक है।
विंडोज के प्रोग्राम्स के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
विंडोज के प्रोग्राम्स के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। |
---|
कम्प्यूटर बिजली से चलने वाला यँत्र है जिसकी गणना बहुत तेज़ी से की जा सकती है। आज के युग में कम्प्यूटर सर्वाधिक प्रयोग होने वाला उपकरण है। कम्प्यूटर शिक्षा क्षेत्र स्कूल, कॉलेज, संस्थान, घर, ऑफिस वर्क और अन्य कार्यो में सर्वाधिक प्रयोग होने वाला मुख्य उपकरण है। कंप्यूटर का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी किसी भी कंपनी में जॉब पाकर अच्छी कमाई कर सकते है। कम्प्यूटर द्वारा इंटरनेट के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से चैटिंग, वीडियो कालिंग, ऑनलाइन वर्किंग और ऑनलाइन पढ़ाई आदि सभी सरलता से कर सकते है।
मेरे Blog के माध्यम से हर छात्र एवं छात्राओं को कम्प्यूटर की अधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरा उद्देश्य।
Q. Who was Father of Computer? Ans. The father was of computer Charls Babage. Q. Who was Father of Typewriter? Ans. The father was of Typewriter Christopher Lathem Soles. Q.3.What is Full Form of Basic
Q. Who was Father of Laptop?
Ans. The father of Laptop is Bill Moggridge.
Ans. Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code.
Q.4.What is Windows?
Ans. Windows is a Operating System.
Computer Full Form 👇
C ------- Calculate = गणना
O ------- Operate = शल्यक्रिया
M ------- Memory = स्मरण (यादाश्त)
P ------- Print = मुद्रांकन (छापना)
U ------- Update = अद्यतन
T ------- Tabulate = सारणीबद्ध
E ------- Edit = संपादित
R ------- Response = प्रतिक्रिया
☝ इनको मिलाकर नाम दिया गया Computer.
8 Bit | 1 Byte | B |
---|---|---|
1024 Bytes | 1 Kilobyte | KB |
1024 Kilobyte | 1 Megabyte | MB |
1024 Megabyte | 1 Gigabyte | GB |
1024 Gigabyte | 1 Terabyte | TB |
1024 Terabyte | 1 Petabyte | PB |
1024 Petabyte | 1 Exabyte | EB |
1024 Exabyte | 1 Zetabyte | ZB |
1024 Zetabyte | Yottabyte | YB |