नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में मैं Amit Kumar आपको कीबोर्ड के सिंबल (चिन्ह) के बारे में बहुत ही खास जानकारी दूंगा। Symbols के नाम English और हिंदी में आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगा पोस्ट को शुरुआत से पूरा पढ़े और कंप्यूटर की अधिकतम जानकारी प्राप्त करे। और Keyboard के Symbols के नाम की जानकारी जानिये। |
---|
ऊपर दिखाए गए Chart में ये Symbols Shift का प्रयोग करने पर Page पर आयेंगे। इन Symbols का उपयोग Typing करते समय प्रयोग किया जाता है, और किसी भी Programing Code में इन Symbols का प्रयोग किया जाता है। जैसे- HTML, DHTML, JAVA SCRIPT, VB SCRIPT, C, C++ आदि में इनका प्रयोग किया जाता है। |
---|
No comments:
Post a Comment