Computer Information


OUR AIM IS BEST COMPUTER EDUCATION PROVIDING TO ALL STUDENT


सभी का मेरे ब्लॉग विवेक कंप्यूटर एजुकेशन पर स्वागत है। कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम की जानकारी प्राप्त करें


कंप्यूटर के बारे में ज्यादा पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

AUTHOR

दोस्तों मैं अमित कुमार आप सभी का मेरे ब्लॉग Vivek Computer Education पर स्वागत करता हूँ।

Program Details

AUTHOR 👉 AMIT KUMAR
Computer के Programs की ज्यादा जानकारी पढ़ने के लिए निचे दिए गए प्रोग्राम पर क्लिक करे और अधिकतम जानकारी प्राप्त करे।


👉COMPUTER PARTS के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें👈

DTP

Friday, August 26, 2022

Microsoft Excel- Advance Excel Course

Microsoft Excel
Advance Excel Course

नमस्कार दोस्तों मैं अमित कुमार आज की पोस्ट में आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बेसिक से लेकर एडवांस एक्सेल के बारे में बहुत ही बेहतरीन जानकारी के बारे में बताऊंगा

एडवांस एक्सल एक प्रोफेशनल कम्पलीट कोर्स होता है, एक्सल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पैकेज है एक्सेल के कई वर्जन भी है जैसे


Microsoft Office-95
Microsoft Office-97
Microsoft Office-2000
Microsoft Office-XP
Microsoft Office-2003
Microsoft Office-2007
Microsoft Office-2010
Microsoft Office-2013
Microsoft Office-2019.


ये सभी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के वर्जन (अनुवाद) है, आप एमएस एक्सेल बेसिक से लेकर एडवांस एक्सेल सिखने के बाद किसी भी कंपनी में बेहतरीन जॉब पाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है, वैसे तो एक्सेल में बेसिक जानकारी स्टूडेंट को किसी भी इंस्टिट्यूट या सोशल मीडिया के द्वारा हो ही जाती है, लेकिन एडवांस एक्सेल में आप जैसे सभी फार्मूला, मैक्रो के द्वारा प्रोग्रामिंग कोड, पाइवोट टेबल, Conditional Formatting, Add Ins, Developer, आदि और भी काफी टूल्स आप एक्सेल में सिख सकते है, एडवांस एक्सेल को सिखने के लिए आप को बहुत मेहनत करनी होती है, एक बार आपने एक्सेल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली तो आप एक्सेल में Advance कार्य बहुत ही जल्दी और सरलता से कर सकते है, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती जिसका नाम VBA (Visual Basic Application) है इसके द्वारा आप कोडिंग करके एक्सेल में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर सकते है, Microsoft Excel 2007 में 340 फार्मूला होते है और हर फार्मूला का अलग-अलग प्रयोग होता है, Ms Excel में इन्सर्ट फंक्शन द्वारा सभी फार्मूला को देख सकते है और एक्सेल शीट पर इन फार्मूला का प्रयोग कर सकते है, आप करके अपना डाटा बेहतरीन और जल्दी बना सकते है फार्मूला की मदद से एक्सेल शीट पर एंट्री कार्य बहुत जल्दी कर सकते है, >एक्सेल में फार्मूला कई प्रकार के होते है जैसे-Financial, Logical, Text, Lookup & Reference, Math & Trig, और More Function के द्वारा और भी बहुत सारे फार्मूला का उपयोग करके आप अपनी एक्सेल डाटा शीट पर एंट्री बहुत ही जल्दी कर सकते है, दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरी पोस्ट पढ़ने के बाद एडवांस एक्सेल के बारे में जानकारी अच्छी लगे और आप एडवांस एक्सेल को बहुत बेहतरीन तरीके सीखें.

No comments: